---Advertisement---

गढ़वा: सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न, विभागवार की गई योजनाओं की समीक्षा

On: January 19, 2026 6:24 PM
---Advertisement---

गढ़वा: आज गढ़वा जिला समाहरणालय सभागार में पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों तथा राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई।


बैठक के दौरान मेराल में ओवरब्रिज निर्माण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र की ध्वस्त बाउंड्री वॉल का मुद्दा उठाया गया, जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के पदाधिकारी को बाउंड्री वॉल निर्माण संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

वहीं रमना प्रखंड प्रमुख द्वारा रमना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए अतिक्रमण का मामला उठाया गया। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को दुकानदारों के साथ सामूहिक बैठक कर उनसे अपेक्षित सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


सोन–कनहर पाइपलाइन परियोजना के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों ने बताया कि परियोजना का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य वन क्षेत्र में पड़ने के कारण लंबित था, लेकिन अब वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है और शीघ्र ही शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।


प्रतिनिधियों द्वारा गढ़वा जिले में पेयजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया गया, जिस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष गर्मी के मौसम से पहले सभी खराब जलमीनारों, नलकूपों एवं चापानलों की मरम्मत करा दी जाएगी।


सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने सदर अस्पताल, गढ़वा में आवश्यकता के अनुरूप एंबुलेंस की कमी तथा शव वाहन के रूप में मात्र एक मोक्ष वाहन उपलब्ध होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और वाहनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखों ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे बिजली पोलों के झुकने की समस्या की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर सांसद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं पेयजल सहित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमशः विस्तृत समीक्षा की गई।


इस अवसर पर गढ़वा विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक श्री अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह, उपायुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री पी.एन. मिश्रा, डीएफओ सहित जिले के पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now