काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर दहल उठी है। शहर के पॉश इलाके शहर-ए-नव (Shahr-e-Naw) में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर आत्मघाती विस्फोट किया गया है। तालिबान प्रशासन के अनुसार इस धमाके में 7 लोग मारे गए है, जिनमें दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि मृतकों की आधिकारिक संख्या अब तक जारी नहीं की गई है। वहीं इस धमाके में 13 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि शवों की पहचान और गिनती का काम जारी है।
यह इलाका काबुल में चीनी नागरिकों की मौजूदगी के लिए जाना जाता है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने गुलफरोशी स्ट्रिट स्थित एक चीनी रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर विस्फोट को अंजाम दिया। अफगान मीडिया संस्थान अमु टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस रेस्टोरेंट पर हमला हुआ, उसका नाम ‘लांझोऊ बीफ नूडल्स’ है, जहां अक्सर चीनी नागरिक आते-जाते रहते हैं।
विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी
हमले के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। काबुल से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
धमाके में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
जांच शुरू, तालिबान का बयान
तालिबान पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के पीछे कौन जिम्मेदार है और इसका मकसद क्या था, इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
इस हमले को लेकर चीन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पहले भी चीनी नागरिकों और हितों को निशाना बनाकर हमले हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते रहे हैं।
फिलहाल काबुल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।














