---Advertisement---

गिरिडीह में एक करोड़ की चांदी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

On: January 19, 2026 9:20 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चांदी बरामद किया है। बरामद चांदी की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए के करीब है।

पुलिस अधीक्षक, डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धनवार थाना क्षेत्र में चोरी की गई चांदी के जेवरात को बाजार में बेचने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।


रविवार (18 जनवरी) को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर WB04G-5772) को रोका। जांच के दौरान वाहन चालक से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम हजरत अंसारी (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता दिल मोहम्मद मियां, ग्राम मनगरसो, थाना धनवार, पर्सन ओपी, जिला गिरिडीह बताया।


कार की तलाशी लेने पर सीट के पास से एक सफेद प्लास्टिक का थैला और एक बैग बरामद किया गया। थैले के अंदर चांदी का पिघला हुआ सिल्ला कुल 6 पीस बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 32 किलो 457 ग्राम था। वहीं बैग से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए गए, जिनमें 42 जोड़ी चांदी की पायल, 13 पीस चांदी की चेन, 6 पीस चांदी के ब्रेसलेट, 12 पीस चांदी का पान पत्ता, 3 जोड़ी चांदी का कड़ा और 44 जोड़ी चांदी की बिछिया शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई सभी चांदी का कुल वजन लगभग 35.351 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद सभी सामग्री को विधिवत जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


इस संबंध में धनवार थाना कांड संख्या 11/2026, दिनांक 18.01.2026 को धारा 317(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चांदी के ये जेवरात कहां से चोरी किए गए थे और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


इस सफल कार्रवाई में धनवार थाना प्रभारी समेत पर्सन ओपी और अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे। गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय चोरी व तस्करी गिरोहों में हड़कंप मच गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now