---Advertisement---

गढ़देवी मंदिर में श्री अर्धनारीश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री; कंधे पर पालकी उठाकर किया नगर भ्रमण

On: January 19, 2026 9:32 PM
---Advertisement---

गढ़वा: शहर के गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रथम तल पर श्री अर्धनारीश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। आयोजित यह तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सोमवार से प्रारंभ हो गया। प्रथम दिन 19 जनवरी को जलयात्रा सह नगर भ्रमण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत की गई। समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद  कलश यात्रा प्रारंभ हुई। पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने उपवास रखकर एवं नंगे पांव श्री अर्धनारीश्वर महादेव की पालकी कंधे पर उठाकर नगर भ्रमण कराया। मां गढ़देवी के पुजारी राजन पांडेय एवं आचार्य आशीष वैद्य ने पूजा अर्चना कराया।


प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के प्रथम दिन जल यात्रा सह नगर भ्रमण, पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापनम्, वास्तुदेव स्थापनम्, अधिवास प्रारंभ, अन्नाधिवास, संध्यावंदन आरती, पुष्पांजली एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर भंडारा का उद्घाटन किया। तत्पश्चात श्री ठाकुर ने उपस्थित लोगों के बीच अपने हाथों से भंडारा के प्रसाद का वितरण किया। मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में आज गढ़वा के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। गढ़वा के ऐतिहासिक मां गढ़देवी मंदिर परिसर में भगवान श्री अर्धनारीश्वर  महादेव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। उन्होंने कहा  कि  अर्धनारीश्वर  महोदव भगवान शिव और देवी पार्वती (शक्ति) का एक संयुक्त, आधा पुरुष और आधा स्त्री रूप है, जो दर्शाता है कि पुरुष और स्त्री ऊर्जाएं (पौरुष और प्रकृति) एक-दूसरे के पूरक और अविभाज्य हैं, जिससे सृष्टि का निर्माण और संतुलन होता है; यह रूप शिव की सर्वव्यापी प्रकृति और स्त्री-पुरुष समानता का प्रतीक है। यह रूप शिव के दाहिने हिस्से और पार्वती के बाएं हिस्से से बना होता है, जिसमें पुरुषत्व और स्त्रीत्व का संतुलन दिखाया गया है।

मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी, न्यास समिति के पदेन सचिव सीओ सफी आलम, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, कंचन जायसवाल, वनांचल एजुकेषनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के दिनेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता ईष्वर सागर चंद्रवंशी, युवा समाजसेवी राकेश पाल, सुनील पासवान, संतोष केशरी, झामुमो नेता चंदन जायसवाल, आशीष अग्रवाल, जगजीवन बघेल, विनोद बघेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now