पिंटू कुमार
रंका (गढ़वा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के उन जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना है, जो लंबे समय से आंखों की इस गंभीर समस्या से परेशान हैं।
स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर की जानकारी देते हुए डॉ. असजद ने बताया कि इच्छुक मरीजों का पंजीकरण शुरू हो चुका है, जो 22 जनवरी तक किया जाएगा। पंजीकरण प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर पूरी तरह निःशुल्क है। जिन मरीजों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, वे उसे साथ लेकर आएं। वहीं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वे आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकते हैं, जहां उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर पंजीकरण कराकर निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करें।
रंका स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, 22 जनवरी तक होगा पंजीकरण











