---Advertisement---

साहिबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, युवक की मौत; 8 घायल

On: January 20, 2026 1:04 PM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के बोरियो–बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शामपुर गांव के पास चलती स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो मालिक और चालक 20 वर्षीय शक्ति महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने मृतक शक्ति महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बोआरीजोर प्रखंड के सिमड़ा गांव से राजमहल की ओर जा रहे थे। वे वहां एक शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।


प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह वाहन का टायर फटना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now