गढ़वा: जिले के चिनियां थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां हाथियों के झुंड के हमले में एक 60 वर्षीय महिला की जान चली गई। इस घटना के बाद से पूरे चिनियां क्षेत्र और आसपास के जंगली इलाकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान जीरवा देवी के रूप में हुई है। वह अपने गांव से सटे जंगल में पड़ोस की एक किशोरी के साथ बकरी चराने गई थीं। देर शाम जब दोनों बकरी चराकर गांव लौट रही थीं, तभी अचानक जंगल में उनका सामना हाथियों के झुंड से हो गया। हाथी को देखते ही दोनों घबरा गईं। इसी दौरान एक हाथी ने जीरवा देवी पर हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के वक्त साथ मौजूद किशोरी किसी तरह जान बचाकर जंगल से भागने में सफल रही। वह सीधे गांव पहुंची और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सीदे गांव के वन समिति अध्यक्ष ने तत्काल चिनियां वन विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग की टीम और हाथी दल रात में ही जंगल पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर देर रात चिनियां वन कार्यालय लाया गया।
घटना के बाद से चिनियां थाना क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की लगातार आवाजाही से उनका जंगल जाना मुश्किल हो गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।
वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल राहत देते हुए 50 हजार रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की गई है। वहीं, विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों की सक्रियता को देखते हुए फिलहाल जंगल की ओर जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
इस घटना ने एक बार फिर मानव-हाथी संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।













