---Advertisement---

दूसरा बड़ा उलटफेर : नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, 38 रनों से दी मात

On: October 18, 2023 2:39 AM
---Advertisement---

WorldCup: RSA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 में एक और बडा उलटफेर हो गया, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हार थमा दी है ꫰ 246 रनों के टारगेट को टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली टीम साउथ अफ्रीका चेज नही कर पाई और लक्ष्य का पिछा करते हुए 207 रन ही बना पाई ꫰

नीदरलैंड के कप्तान की बेहतरीन पारी

नीदरलैंड के कप्तान स्काॅट एडवर्डस ने सर्वाधिक 78 रन बनाया, जिससे टीम का स्कोर 245 तक पहुंचा ꫰ उन्हें इस उम्दा प्रदर्शन के लिए PLAYER OF THE MATCH का अवाॅर्ड दिया गया ꫰ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, मार्को याॅनसन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया ꫰ वहीं, गेराल्ड काॅटजी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया ꫰

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज धराशाही

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी, जहां साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पिछले सभी मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी ꫰ 246 रनों का पिछा करते हुए टीम मात्र 207 रन पर AllOut हो गयी, डेविड मिलर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए ꫰ वहीं, नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कोई बैटिंग पार्टनरशिप टिकने नही दिया, एक-एक कर सभी बल्लेबाज छोटे-छोटे अंतरालों में पवेलियन लौटते रहे ꫰ नीदरलैंड की ओर से लोगन वान बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, पाॅल वैन मीकेरेन, वान डर मर्व और बास डे लीड्डे ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, जबकि काॅलिन एकरमैन को 1 विकेट प्राप्त हुआ ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now