ख़बर को शेयर करें।

रांची: केरल में सिलसिलेवार धमाकों में इधर तीन की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर से दहशत का माहौल कायम था। इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड की राजधानी रांची में भी विस्फोट से दहशत फैल गया है। जिसकी गूंज तकरीबन 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। राहत की यह बात है कि जांच में पता चला है कि विस्फोट कूड़े के ढेर में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड दस्त मामले की जांच कर रही है। इस घटना में एक सफाई कर्मी के घायल होने की बात बताई जा रही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे चटक गए हैं।

बताया जाता है कि रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में सदाबहार चौक क्षेत्र की एक गली में कूड़े के ढेर अचानक विस्फोट हो गया जहां सफाई कर्मी बंटी सफाई में लगा हुआ था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के एसपी मिंज ने मीडिया को बताया है कि सभी टीमें जांच में जुटी हैं। हालांकि अभी तक मौके से बारूद का कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है। उधर रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज करीब दो किमी तक सुनाई दी थी। आसपास के घरों में भी काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि रविवार सुबह केरल के कलामासेरी में एक प्रार्थना सभा के भी सिलसिलेवार धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 3 की मौत हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम से फोन पर बात की। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। केरल धमाकों में ताजा अपडेट की बात करें तो एक संदिग्ध ने सरेंडर किया है। इस घटना के बाद देशभर के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।