---Advertisement---

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या करने वाले की हुई पहचान, जेल के अंदर पुलिस को नहीं मिला पिस्टल

On: December 4, 2023 10:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

धनबाद / डेस्क:– जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार समेत जिले के तमाम आला अधिकारी जेल के अंदर करीब 5 से 6 घंटे तक जांच पड़ताल में जुटे रहे. जांच पड़ताल के बाद डीसी और एसएसपी जेल से बाहर आए. फॉरेंसिक विभाग की टीम भी जेल के अंदर साक्ष्य को इकट्ठा करने पहुंची. डीसी और एसएसपी के मुताबिक हत्या करने वाले आरोपी की शिनाख्त की जा चुकी है. कुछ खोखा भी जेल के अंदर से बरामद हुआ है. जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी. वह पिस्टल फिलहाल बरामद नहीं हो सका है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ : डीसी

मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी वरुण रंजन ने कहा कि जिसके द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है, पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली गई है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे का अनुसंधान जारी है. घटना की जांच के लिए एक इंक्वारी कमेटी गठित की गई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिटी एसपी और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की एक टीम बनाई गई है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट इंक्वॉरी के लिए भी लिखा गया है. डीसी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति से आगे पूछताछ पुलिस कर रही है. हालांकि गोली किसने चलाई है. इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले ही जेल में छापेमारी की गई थी. उस वक्त कोई भी आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नहीं मिला था. आज की यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच : एसएसपी

वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि हत्या करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर लिया गया है. उससे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा. पुलिस मामले में अभी जांच पड़ताल कर रही है. हत्या के पीछे की वजह क्या है, इस बात का अब तक खुलासा प्रशासन ने नहीं किया है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम