इजरायल-हमास युद्ध:- गाजा पट्टी में युद्ध से हालात दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं, ना तो खाना और ना ही पीने का साफ पानी मिल रहा है। बच्चे रोटी की भीख मांग रहे हैं। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब गधे काटकर खाने को मजबूर हैं।
Amid the persistent Israeli aggression in Gaza, numerous Palestinians are striving to obtain bottles of water amidst the ongoing water crisis and shortage. pic.twitter.com/fOrYN9vsHt
इजराइली सेना पूरे गाजा में ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक हमास के संपूर्ण खात्मे के उद्देश्य से भीषण बमबारी हो रही है। मिस्र के रास्ते गाजा में मानवीय मदद भेजी जा रही है लेकिन कुछ इलाकों में कनेक्टिविटी नहीं होने से राहत सामग्री जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। कुछ इलाकों में तो हमास आतंकियों द्वारा ही राहत सामग्री पर कब्जा कर लिया गया। दुकानों पर ब्रेड की किल्लत है। भूख से बेहाल लोगों को मजबूरी में गधे का मांस खाना पड़ रहा है।
हमास को मिटाने के चक्कर में इजराइल ने गाजा में इस कदर तबाही मचाई है कि हजारों घर तबाह हो गए हैं। शरणार्थी कैंप्स तक पर बम गिराए गए हैं, अभी तक लगभग 19 हजार लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है।