---Advertisement---

ट्यूशन जाने की बात कह घर से निकला कौशिक के 9 दिनों से लापता, एसएसपी से गुहार

On: December 21, 2023 3:29 PM
---Advertisement---

भाजपाई न विकास परिजनों संग एसएसपी ऑफिस पहुंचे,मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन करने की लगाई गुहार

जमशेदपुर: मानगो बालीगुमा गायत्री होम्स का 17 वर्षीय बालक कौशिक आठ दिन से लापता ,नहीं मिला कोई सुराग

परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लगाया गुहार

मानगो बालीगुमा गायत्री होम्स के रहने वाले संजीव कुमार गुप्ता का इकलौता बेटा कौशिक गुप्ता 12 दिसंबर से अपने घर से लापता है । 12 दिसंबर के दिन प्रात 8:30 बजे ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर कौशिक अपने घर से बैग लेकर निकला उसके बाद घर लौट कर नहीं आया । कौशिक सीतारामडेरा हाई स्कूल का विद्यार्थी है परिजन जब विद्यालय जाकर कौशिक के बारे में पता किया तब विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कौशिक एक दिन पूर्व विद्यालय से अपना टीसी ले चुका है और विद्यालय दोबारा नहीं आने की बात कही है । कौशिक के परिजन परेशान होकर मामले की जानकारी एमजीएम थाना में दिए । एमजीएम थाने के द्वारा मोबाइल का लोकेशन निकालने पर पता चला कि कौशिक रांची पर है कुछ देर बाद लोकेशन बंद हो गया उसके दूसरे दिन लोकेशन हावड़ा में बताया गया परिजन एमजीएम थाना के सिपाही के साथ हावड़ा गए लेकिन वहां कौशिक का कुछ आता पता नहीं चला दो दिन बाद कौशिक का लोकेशन बनारस का अस्सी घाट बता रहा था । कौशिक घर का इकलौता बेटा है कौशिक के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल हुआ है कौशिक के पिताजी ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया ।

कौशिक के परिजनों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय जाकर ग्रामीण एसपी से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर संबंधित थाने को बोलकर कौशिक को पकड़ने की बात कही जिससे जाकर परिजन आसानी से कौशिक को वापस ला सके । मौके में मौजूद ग्रामीण एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया जिला प्रशासन का पूरा प्रयास कौशिक को खोजने के लिए रहेगा ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now