झारखंड वार्ता
गढ़वा:- बढ़ते ठंड के मद्देनजर आज देर शाम उपायुक्त, शेखर जमुआर ने गरीब/असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने मुख्य रूप से नवादा पंचायत के धिक्कार मोहल्ला के विभिन्न स्थानों पर कंबल का वितरण किया।


जिसके पश्चात लाभुकों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बढ़ते ठंड के प्रकोप से बचने हेतु कंबल का उपयोग करने की बातें कही गई एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया गया। इस दौरान मौके पर उपायुक्त संग मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र, अंचल अधिकारी कुमार मयंक भूषण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



