आतंकी हमले के बाद 8 ग्रामीणों से पूछताछ, 3 मृत, 5 गंभीर। पुंछ, राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद
जम्मू-कश्मीर:- पुंछ में भारतीय सेना के काफिले पर भीषण हमले के बाद, सेना ने 8 ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनमें से 3 के शव बरामद हुए हैं। अन्य 5 लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शव, आतंकी हमले वाली जगह पर पाए गए हैं। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रशासन ने पुंछ और राजौरी में इंटरनेट बंद कर दिया है। मारे गए ग्रामीणों के परिजनों को मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने का ऐलान किया गया है। मारे गए ग्रामीण शौकत, सफीर हसन और शबीर टोपा पीर गांव के निवासी थे। पीर गांव, आतंकी हमले वाली जगह के करीब है।