---Advertisement---

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, गर्भवती महिला की मौत

On: January 13, 2024 4:19 PM
---Advertisement---

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा के नवांटांड में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में हुए मारपीट के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतक महिला कंचन देवी जिसका मायका टाटीझरिया था तथा 2011 में उसकी शादी कटकमदाग थाना क्षेत्र के कदमा नवांटांड निवासी दिलीप कुमार साव से हुई थी, दोनों के 2 बच्चे है।

मृतक महिला के पति दिलीप साव ने बताया कि 11 जनवरी की रात में अपने बड़े भाई के के साथ आपसी जमीन विवाद में हो हल्ला होने के बाद हमारे साथ मारपीट हो रहा था तथा हमारे भैया,भाभी एवं उनके दो बच्चे हमारे साथ मारपीट कर रहे थे। मुझे मारता देख मेरी पत्नी मुझे बचाने के लिए आई तभी हमारे पिताजी ने हमें पकड़ लिया तथा भाई और भाभी ने हमारी गर्भवती पत्नी के साथ मार पीट किया। पत्नी को बेसुध पड़ा देखकर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे ही थे की एंबुलेंस से निकालते ही पत्नी की मौत हो गई। थाने में आवेदन देकर मृतक के पति दिलीप कुमार साव ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर सजा देने की गुहार लगाई है। इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी डीके प्रजापति ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now