ख़बर को शेयर करें।

मुरी :- छोटा मुरी वैष्णवी दुर्गा मंदिर में अयोध्या में श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को संध्या 8 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन मुरी युवा समिति द्वारा किया गया है। भक्ति जागरण की टीम रामगढ़, बरकाकाना और रांची से आएंगे और श्रद्धालुओं को भक्ति गानों से झुमाएगे। मुरी युवा समिति ने समस्त मुरी और सिल्ली वासियों से अपील किया है कि भक्ति जागरण में आकर भक्ति संगीत का आनंद ले।