---Advertisement---

चोरी की स्कूटी के साथ गोलमुरी पुलिस ने 3 को दबोचा, नंबर प्लेट बदल बेचने के थे फिराक में

On: July 13, 2023 2:54 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:गोलमुरी पुलिस चोरी की चार स्कूटी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जो चोरी की स्कूटी का नंबर प्लेट बदल बेचने के फिराक में थे।गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानगो आजादनगर निवासी मो इस्माइल, भुईयांडीह निवासी सावन कालिंदी उर्फ कालिया और सुनील कालिंदी उर्फ प्रदीप हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी राजीव रंजन के मुताबिक 1 मई को मुस्लिम बस्ती निवासी फिरदौस अहमद की स्कूटी चोरी कर ली गई थी। फिरदौस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान मो इस्माइल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो स्कूटी बरामद की गई।इस्माइल से पूछताछ के बाद ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मो इस्माइल ने पांच हजार रूपए में मुकेश नामक युवक को एक स्कूटी गिरवी रख दी थी। वहीं एक स्कूटी को बेचने के लिए अपने ससुर के स्कूटी की नंबर प्लेट को लगाकर बेचने की फिराक में था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now