मझिआंव(गढ़वा):- ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा मझिआंव बस स्टैंड में जागरूकता रथ के माध्यम से नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। जिसमें ओबीसी एकता अधिकार मंच के संयोजक श्री ब्रह्मदेव प्रसाद ने आगामी 11 फरवरी 2024 को ऐतिहासिक महासम्मेलन में शामिल होने को लेकर अपील किया। श्री प्रसाद ने कहा कि ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन ऐतिहासिक होगा। इसमें ओबीसी समाज अपनी एकजुटता का परिचय देगा। मेदिनीनगर शिवाजी मैदान में 11 फरवरी को आहूत महासम्मेलन की तैयारी की जा रही है। ओबीसी एकता रथ घूम-घूमकर पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरुक कर रही है तथा उनके अधिकार के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी ओबीसी समाज के लोग राजनीतिक शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर हैं। मंच के माध्यम से लोगों को एकत्रित एवं एकजुट किया जाएगा। इसके पूर्व ओबीसी के लिए किसी तरह का कोई मंच नहीं था इसीलिए लोग कुंठित महसूस कर रहे थे। वहीं प्रमंडल के गांव-गांव जाकर संयोजक मंडली के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा महासम्मेलन की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ ओबीसी अधिकार एकता मंच रथ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रही है। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने 11 फरवरी को मेदिनीनगर शिवाजी मैदान में एक ऐतिहासिक ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होने को लेकर अपील किया है। मौके पर वीरेंद्र चंद्रवंशी, अशोक पाल, अशर्फी चंद्रवंशी, अमर कुमार तथा ओबीसी अधिकारिक मंच के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।