---Advertisement---

रांची में आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू, इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी

On: February 23, 2024 5:34 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

IND vs ENG, 4th Test Match:- 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है, उनकी जगह तेज गेदबाज बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिला है। एक तरफ जहां भारत की नज़रें सीरीज जीतने पर होंगी। वहीं इंग्लैंड टीम इस मैच को जीत कर सीरीज बराबर करना चाहेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड:- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now