रांची:- धनबाद के गोविंदपुर के सीओ शशिभूषण सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का भाजपा नेता ने आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने एक्स पर यह दावा करते हुए लिखा है कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोग से गोविंदपुर सीओ शशिभूषण सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। बता दें कि दो दिनों से चल रही इस छापेमारी में ईडी को 35 लाख रूपये मिले हैं। जिसमें 15 लाख रूपये अकेले गोविंदपुर सीओ शशिभूषण सिंह के रांची स्थित ठिकानों से मिले हैं।
गोविन्दपुर, धनबाद सीओ और गैंगस्टर प्रिंस खान का संबंध,
भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सीओ आफिस के कर्मचारियों का दुबई के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से भी संबंध होने का दावा किया है। यह भी कहा कि गोविंदपुर अंचल कार्यालय में काम करनेवाले गुलरेज, सोनू, अदनान सुमित और मेंहदी जैसे कुछ कर्मचारियों का प्रिंस खान से संबंध रहा है। ये प्रिंस के लिए जमीन की दलाली करते हैं। कार्यालय में जो भी लोग जमीन खरीदते हैं, उसे प्रिंस नेटवर्क के नाम पर धमकाते हैं और पैसे वसूलकर प्रिंस तक पहुंचाते हैं। इसका एक हिस्सा गोविंदपुर सीओ को भी मिलता है। यह काम गोविंदपुर अंचल कार्यालय में कई वर्षों से चल रहा है। साथ ही विनय सिंह का यह भी कहना है कि सीओ शशिभूषण सिंह के आवास से बरामद पांच लाख रुपये 2000 के नोट थे। उन्होंने नोट को बदलवाने की जरूरत नहीं समझी। उनका आरोप है कि सीओ, प्रिंस खान और उसके गैंग के लिए काम कर रहे थे।