बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारांग ग्राम निवासी स्व भुनु साह के 33 वर्षीय पुत्र सह चालक सुधीर कुमार गुप्ता की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निर्माणाधीन सड़क में काम करने के दरमियान हाइवा गाड़ी से सड़क का मटेरियल को अनलोडिंग के दौरान हाइवा गाड़ी पलट जाने से सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों ने तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। घटना के अगले दिन मंगलवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही चितपुकार से आसपास के क्षेत्र गमगीन हो गया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई श्यामरत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जयसवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी, स्टेच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सालीमार रोड प्रोजेक्ट रायपुर से विशाखापत्तनम में हाइवा गाड़ी चलाता था। 18 मार्च दिन सोमवार को सुबह क़रीब 4:30 बजे वह वाहन को अनलोडिंग करने गया था। इसी दौरान गाड़ी पलट जाने से दबकर उसकी मौत हो गई। इधर बताते चले कि सुधीर अपने पीछे अपनी पत्नी संध्या देवी, एक पुत्र आदर्श गुप्ता, पुत्री अनन्या कुमारी समेत भरा पूरा परिवार को छोड़ गया है। मृतक का अंतिम संस्कार सारांग के बगही पहाड़ स्थित मुक्ति धाम पर किया गया।