---Advertisement---

मणिपुर में फिर गोलाबारी, 25 घर फूंके, भारी पुलिस बल तैनात

On: July 27, 2023 5:57 AM
---Advertisement---

मणिपुर: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क गई है। दो गुटों के बीच फिर से एक बार गोलीबारी की खबर आ रही है। यह घटना मंयमआर बॉर्डर से सटे मोरेह की बतायी जा रही है। इस घटना में 25 लोगों के घर फूंक दिये गये हैं। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से मणिपुर सुलग रहा है सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति भी उफान पर है इसी बीच फिर से हिंसा का दौर जारी रहना चिंता का विषय बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरेह में बुधवार की सुबह से फायरिंग हो रही है और 25 घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को कांगपोकपी जिले में भीड़ ने सुरक्षा बलों की 2 बसों में आग लगा दी गई थी हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।यह घटना सपोरमीना में उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों की बसें मंगलवार शाम दीमापुर से आ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में शामिल एक समुदाय के लोगों ने मणिपुर की पंजीकरण संख्या वाली बसों को सपोरमीना में रोक लिया था और आग लगा दी थी।

इम्फाल पूर्व की उपायुक्त खुमनथेम डायना देवी अपने जिले की वर्तमान स्थिति पर कहा कि “जिला प्रशासन, सरकार के निर्देशानुसार, राहत शिविरों में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है। कभी-कभी सड़क की रुकावट के कारण आपूर्ति समय पर नहीं पहुंचती है, लेकिन हम इसकी भरपाई करने की कोशिश करते हैं।”

दूसरी ओर खबरों के मुताबिक मणिपुर से म्यानमार की सीमा तकरीबन डेढ़ हजार किलोमीटर लगती है। भारी संख्या में यहां घुसपैठ की खबर आ रही है। जिसके चलते मणिपुर के सीमावर्ती जिलों में हिंसा हो रही है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की दिशा में भारत की पहल

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत का केंद्र सरकार पर हमला बोले, उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

नहीं मिल रहा जीएसटी कटौती का लाभ तो सरकार ने जारी की टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर करें तुरंत कंप्लेंन

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों