सिल्ली: सिल्लीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार औचक निरीक्षण में पहुंचे। जहां उन्होंने ताला बंद पाया। सरकार द्वारा गांव में ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किए गए आयुष्मान आरोग्य मंंदिर (पुराना नाम हेल्थ एडं वेलनेस सेंटर) खुद ही बीमार होकर रह गए हैं। इन मंदिरों के रोज खुलने और मरीजों के पहुंचने का दावा तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर करते हैं, लेकिन यह दावा महज कागजी है। जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी औचक निरीक्षण में पहुंचे तब देखने को मिला। यह आरोग्य मंदिर अस्थायी तौर पर लुपुंग पंचायत भवन में चल रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान पर सभी स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि
लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में बंद पाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर
- Advertisement -