---Advertisement---

सीबीआई की टीम को संदेशखाली में इतने गोला बारूद हथियार मिले मानो युद्ध की तैयारी,NSG ने मोर्चा संभाला, देखें वीडियो

On: April 26, 2024 5:28 PM
---Advertisement---

टीम को जमीन की खुदाई करनी पड़ी, कई विदेशी हथियार भी मिले

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली में ईडी पर हमले की जांच में गई सीबीआई टीम को तलाशी के दौरान इतने बड़े मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद हुए कि मानो किसी युद्ध लड़ने की तैयारी की गई हो। जिसके कारण सीबीआई को एनएसजी को बुलाना पड़ा। एनएसजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है छापामारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक जिस घर से हथियार मिले हैं, उसे तोड़ दिया गया है। हथियार और गोला-बारूद घर के नीचे मिले हैं। CBI की टीम को हथियारों का पता लगाने के लिए फर्श खोदना पड़ा। बम डिफ्यूज करने वाली टीम को बुलाया गया है।


https://x.com/TheAbhishek_IND/status/1783840241675276788?s=08

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के संदेशखली में दो परिसरों में की गई तलाशी के दौरान CBI की 5 टीमों ने पश्चिम बंगाल पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सहित केंद्रीय बलों की मदद से संदेशखाली इलाके के सारबेरिया में स्थित घर पर छापा मारा था।

जिसमें कई विदेशी पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद हुए हैं।3 विदेशी रिवॉल्वर

• 1 भारतीय रिवॉल्वर

• 1 कोल्ट अधिकारिक पुलिस रिवॉल्वर

• 1 विदेशी पिस्टल

• 1 देशी पिस्टल

• 9MM गोलियां, 120

• .45 कैलिबर कारतूस, 50

• .380 कारतूस, 50

• .32 कारतूस, 8

बताया जा रहा है कि जिस घर से ये हथियार बरामद हुए हैं। उसका मालिक पूर्व TMC नेता शाहजहां शेख का करीबी है। आरोपी की पहचान अबू तालीब मुल्ला के रूप में हुई है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि घर के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद क्यों रखे गए थे। घर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। इस घर को मछली पालन के लिए बनाए गए जल निकायों के बीच बनाया गया था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now