झारखंड वार्ता (हजारीबाग)
हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा प्रचार प्रसार के विभिन्न आयामों के माध्यम से अनेकों मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं जा रहे है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय भवन परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्वीप मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन नगर निगम क्षेत्र में प्रमुख चौक चौराहों, प्रमुख मार्गों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए गुजरेगी। इस वाहन में पंजाबी ढोल,म्यूजिक, इलेक्शन रिलेटेड क्विज कॉन्टेस्ट,स्ट्रीट प्ले के साथ साथ कई कार्यक्रमों का समावेश होगा।

समावेशी चुनाव को सफल बनाने में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की भूमिका अहम : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
उन्होंने बल देते हुए कहा कि शहरी इलाकों के मतदाताओं में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने से भारत निर्वाचन आयोग के समावेशी चुनाव के परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
