T20 World Cup IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला आज, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और मैच से जुड़े डिटेल्स

---Advertisement---
T20 World Cup IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में रविवार (9 जून) को महामुकाबला होगा। क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी, तो वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में ही पहली बार आईसीसी इवेंट में भाग ले रहे अमेरिका से बुरी तरह हार गई। आज का मैच पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है, आज के मैच में अगर टीम इंडिया से हार मिलती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
पूरे टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन पर यह मैच फ्री में भी देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar)पर फ्री में उपलब्ध है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं, एक मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है। एक मैच टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह।