---Advertisement---

जम्मू कश्मीर:हाई अलर्ट सेना व पुलिस बोली, 30 घंटे में कई धमाके व सुसाइडल अटैक कर सकते हैं आतंकी

On: June 14, 2024 4:39 AM
---Advertisement---

जम्मू कश्मीर : रियासी श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 33 श्रद्धालु घायल हो गए थे। उसके बाद भी जम्मू में आतंकी घटनाएं शुरू है। सुरक्षा बल के जवान भी घायल हो गए हैं एक जवान शहीद भी हो गया है। आतंकियों से मुठभेड़ जारी है सर्च ऑपरेशन भी जारी है। किसी भी जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने अलर्ट किया है कि आतंकी कई धमाके कर सकते हैं और सुसाइड अटैक भी कर सकते हैं।

बता दें कि सुरक्षा बलों ने रियासी हमले के आतंकी का स्केच भी जारी किया है। जिसकी खबर देने वालों को 20 लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा चार अन्य आतंकियों की भी उसके जारी की गई है उनकी सूचना देने वालों को पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।

सेना पुलिस सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

इसी बीच खबर आ रही है कि सेना और पुलिस ने अगले 30 घंटे के दौरान कई धमाके कर सकते हैं। आत्मघाती हमला भी कर सकते हैं। सी और पुलिस ने कहा है कि सुंदरबनी नौसेरा और राजौरी में आतंकी हमला हो सकता है।

इधर जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने आतंकियों को समर्थन देने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे सुधर जाए वरना पछताना पड़ेगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now