---Advertisement---

मानगो डिमना चौक: होटल में लगी आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग, कई उपकरण जलकर खाक

On: June 25, 2024 7:25 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो डिमना चौक स्थित जय मां काली होटल में गैस सिलेंडर की पाइप खुल जाने से आग लग गई। आग उस समय लगी जब होटल का कारीगर रोटी बना रहा था अचानक गैस की पाइप खुल गई और अगल-बगल रखे सामान में आग लग गई आग लगते ही होटल के मालिक संतोष साहू ने भाजपा नेता विकास सिंह को आग लगने की सूचना दिया। घटना सोमवार संध्या की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने अग्निशामक दस्ते को मामले की जानकारी दिया । डिमना चौक में शाम के समय सैकड़ो लोगों का जुटान रहता है आग फैलता देख मौके में मौजूद लोगों के अथक प्रयास से अग्निशमन दस्ता आने से पहले ही आग में काबू पा लिया गया।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को होटल मालिक संतोष साहू ने बताया गैस सिलेंडर का पाइप ढीला हो जाने के कारण खुल गया जिससे आग लग गई आग लगने से डीप फ्रीज एवं कामकाजी उपकरण जलकर खाक हो गए लगभग एक लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान हैं ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now