---Advertisement---

रांची: पत्नी के बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिली लाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

On: July 12, 2024 1:34 PM
---Advertisement---

रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेडवारी गांव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कड़ी पूछताछ के बाद अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी।

दरअसल, अर्जुन मुंडा नाम के युवक का प्रेम संबंध जगदीश मुंडा की पत्नी के साथ था। अर्जुन अपनी प्रेमिका से उसके पति की गैरमौजूदगी में मिलने आया करता था। इसकी जानकारी मिलने पर जगदीश ने अपने दोस्त कृष्णा मुंडा के साथ मिलकर अर्जुन का अपहरण किया और जंगल में ले जाकर उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में ही फेंक दिया। पुलिस की छानबीन के दौरान बुढ़मू थाना क्षेत्र के जिकरा फॉल के पास जंगल से शव बरामद हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now