---Advertisement---

झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान वि०वि०विधेयक 2023 से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा:मंत्री बन्ना

On: August 6, 2023 6:49 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:झारखण्ड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 के आने से राज्य में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थीयों एवं इस राज्य के बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा जैसे:- मेडिकल कॉलेजों में नामांकन एक साथ होता था लेकिन परीक्षा सभी विश्वविद्यालय अलग-अलग समय पर परीक्षा आयोजित करते थे और उसका रिजल्ट भी अलग-अलग समय पर निकलता था । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि अब झारखण्ड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 के आने से सभी परीक्षाएँ एक साथ एक ही तिथि को आयोजित की जा सकेंगी और परीक्षाफल भी एक साथ प्रकाशित किया जा सकेगा। जिससे बच्चों के अंतर ओहा- फो की स्थिति समाप्त हो जाएगी।

इस विधेयक के आने से निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेज आकर्षित होंगे, क्योंकि उन्हें सिंगल विन्डो सिस्टम मिलेगा और जब निजी / सरकारी कॉलेज राज्य में ज्यादा होंगे तो आज जिस तरह 600 अंक (marks) आने के बाद भी बच्चों को कॉलेज में नामांकन नहीं मिल पाता है वैसी परिस्थिति में जब निजी / सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी तो भविष्य में 500 अंक (marks) लाने वाले बच्चों का भी नामांकन मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा और एक समय ऐसा आयेगा की झारखण्ड राज्य चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल करेगा ।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now