---Advertisement---

हाजीपुर में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 9 कांवडियों की मौत

On: August 5, 2024 2:47 AM
---Advertisement---

हाजीपुर (बिहार): वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवडियों की हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि 5 घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत कांवड़िए जेठुई गांव के रहने वाले हैं। कांवडियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया। एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और कांवडिए इसकी चपेट में आ गए। आग लगते ही डीजे ट्रॉली धू-धू कर जल गई। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now