ख़बर को शेयर करें।

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक में एक और मेडल आ गया। रेसलर अमन सहरावत ने देश को कांस्य पदक जिताया। अमन सहरावत ने 57 किग्रा कांस्य पदक मैच में प्यूर्टो रिको के रेसलर डेरियन तोइ क्रूज के खिलाफ पहले राउंड में 6-3 की बढ़त बनाई थी। उन्होंने रिको के पहलवान के खिलाफ ज्यादा गलतियां नहीं की। इसके बाद दूसरे राउंड में भी अमन सहरावत के सामने विरोधी पहलवान के खिलाफ बड़ी चतुराई से पॉइंट हासिल किए और 13-5 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया। वहीं अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। इस तरह पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में छठा मेडल आ गया। कुल मिलाकर इन गेम्स में भारत का 5वां कांस्य पदक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *