ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): भाजपा नेता रामाशीष यादव के नेतृत्व में बुधवार को मझिआंव प्रखण्ड में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में करीब डेढ़ हजार से अधिक मोटरसाइकिल एवं सैंकड़ों चार पहिया वाहन शामिल रहे.तिरंगा यात्रा की सुरुआत कोयल नदी पुल पर से हुआ.यह यात्रा गहिड़ी गांव, मझिआंव बाजार, बकोइया एवं आमर होते खजूरी पहुंचा. जहां पर नुक्कड़ सभा कर कार्यक्रम का समापन हुआ.

इस अवसर पर भाजपा नेता रामाशीष यादव ने आजादी के लिए अपनी जान को कुर्बान करने वाले शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.औऱ कहा कि देश पर जब जब मुसीबत आई सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर युवाओं ने लड़ाइयाँ लड़ीं.खुदी राम बोस, भगत सिंह, बिरसा मुंडा, सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल, वीर सावरकर जैसे युवा स्वतंत्रकारियों की कुर्बानी के बिना हम आजादी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इनकी कुर्बानियों को हमारी पीढ़ी याद करती रहेगी. उन्होंने कहा, हजारों कुर्बानियों के बाद हमें तिरंगा नसीब हुआ है, अब इसकी रक्षा के लिए हम अपनी जानों को भी कुर्बान कर सकते हैं. श्री यादव ने तिरंगा बाइक यात्रा में सम्मिलित सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

तिरंगा यात्रा में उपस्थित लोग

तिरंगा यात्रा में पलामू जिले से नावा प्रखंड से अभय यादव, अभिषेक यादव, अरविंद यादव, रणधीर यादव, सघन यादव, सुनील यादव, विद्यासागर साह, प्रदीप यादव शामिल हुए वहीँ पांण्डू प्रखंड से महेश राम, अजय बैठा, राघवेंद्र यादव, बबलू पासवान, फगुनी राम,अखिलेश राम, काशी चौधरी, रामेश्वर मेहता, सतेश्वर मेहता, उटारी प्रखंड से सुशील यादव, अनिल गुप्ता, विद्या साह एवं शिवनारायण ,शामिल हुए.साथ ही बिश्रामपुर प्रखंड के लोग भी शामिल हुए. इसके अतिरिक्त मंझिआंव,बरडीहा व कांडी प्रखंड के लोग भी शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *