सांसद के घर में जमा पानी, कह रहा पलामू क्षेत्र के सांसद एवं डाल्टनगंज विधायक के दस साल के विकास की कहानी:- बिट्टू पाठक
पलामू:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने पलामू सांसद बीडी राम एवं डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया पर तंज कसते हुए कहा है कि सांसद के आवास में बारिश का पानी घुसना उनके और विधायक आलोक चौरसिया के दस साल के क्षेत्र के विकास की गाथा है। जो व्यक्ति दस साल से अधिक समय से सांसद और विधायक होने के बाद भी अपने घर व उसके बाहरी भाग से पानी का निकासी का इंतजाम नहीं करा सका, उसने दस साल में संसदीय डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास की क्या किया होगा, इसका सहज अंदाजा लगा सकते हैं।
- Advertisement -