---Advertisement---

1 साल के बच्चे ने सांप को मुंह से काटकर मार डाला, बिहार में हुई हैरान कर देने वाली घटना

On: August 21, 2024 4:32 AM
---Advertisement---

गया (बिहार): गया के फतेहपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले जमुहार गांव में एक हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। जिसमें छत पर खेलते हुए एक साल के बच्चे ने सांप को ही मुंह में डालकर दांतों से चबा डाला, जिससे सांप की मौत हो गई। जब बच्चे की मां का ध्यान बच्चे पर गया तो उसके होश उड़ गए, इसके बाद इस घटना की जानकारी उसने अपने पति को दी और बच्चे के मुंह से सांप को बाहर निकाला गया। इसके बाद वे बच्चे को लेकर फतेहपुर के स्वास्थ केंद्र पर लेकर गए। डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसका इलाज किया और बताया की बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

बच्चे को लेकर परिजन जब डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि कोई डरने की बात नहीं है, बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। लेकिन, परिजनों को इसपर विश्वास नहीं हो रहा था। वे बार-बार डॉक्टर को कह रहे थे कि फिर से जांच कीजिए। जब डॉक्टर ने सांप को देखा तो बताया कि यह सांप जहरीला नहीं है। यह बारिश के दिनों में अक्सर मिल जाता है, इस बच्चे को कोई खतरा नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now