---Advertisement---

नाइजीरिया में ऑयल टैंकर-ट्रक की टक्कर के बाद भीषण विस्फोट, 48 लोगों की मौत, 50 मवेशी भी मरे

On: September 9, 2024 3:59 AM
---Advertisement---

नाइजर: नाइजीरिया में रविवार को एक ऑयल टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ, हादसे में करीब 48 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 50 मवेशी जिंदा जल गए। उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि ईंधन ट्रक यात्रियों और मवेशियों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। एजेंसी ने कहा कि दुर्घटना में कई अन्य वाहन भी फंस गए।

हादसे के बाद लोगों में पनपते रोष को देखते हुए नाइजर राज्य के गवर्नर मोहम्मद बागो ने प्रभावित क्षेत्र के निवासियों से शांत रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क उपयोगकर्ताओं को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और जीवन-संपत्ति की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

बता दें कि माल ढुलाई के लिए नाइजीरिया में कुशल रेलवे प्रणाली नहीं है, जिसके चलते अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश में घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम हैं। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर के अनुसार, अकेले 2020 में 1531 गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 535 लोगों की मौत हो गई और 1142 लोग घायल हो गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now