---Advertisement---

मेराल: हिन्दी की महत्ता एवं उपयोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

On: September 14, 2024 10:27 AM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): बंका रोड, मेराल अवस्थित एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन विद्यालय में सीनियर विद्यार्थियों के बीच हिंदी दिवस के पावन अवसर पर हिंदी भाषा की महत्ता एवम उपयोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने हिंदी की महता एवम उपयोगिता विषय पर प्रकाश डाले।

निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को हिंदी को अधिकाधिक व्यवहार करने तथा जागरूक करने हेतु हिंदी दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने संबोधित करते हुए बताया कि  चौदह सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया था कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी। साल 1953 में पहली बार चौदह सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया था। यह दिन लोगों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूक करता है। इसका महत्व है कि नई पीढ़ी को अपनी मातृ भाषा के प्रति गर्व महसूस कराना। हमारे देश में हिंदी भाषा एक दूसरे से जोड़ने वाली मानी जाती है और इससे राष्ट्रीय एकता को भी  मजबूती मिलती है। पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का  प्रचार करने का श्रेय एक मात्र हिंदी भाषा को जाता है। भाषा की जननी और साहित्य की गरिमा  के साथ ही हिंदी जन आंदोलनों की भी भाषा है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण कुमारी निर्मला,रामाशीष राम,रामप्रवेश तिवारी,अखिलेश्वर मिश्र, करण कुमार कौशल,संजय कुमार गुप्ता, आकाशदीप,राहुल कुमार, संजय ठाकुर,पंकज चौधरी सहित सभी बच्चे उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now