शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– युवा ब्याहुत कलवार समाज श्री बंशीधर नगर की ओर से रविवार को शहर के चचेरिया स्थित अलका मैरिज हॉल में आराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की जयंती व पूजन समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत कुल देवता भगवान बलभद्र के पूजन-हवन से हुआ। जहां पंडित रामचंद्र पाठक ने विधि पूर्वक मंत्रोच्चार से भगवान बलभद्र जी की प्रतिमा का पूजन सम्पन्न कराया। इसमे यजमान के रुप मे मनोज प्रकाश एवं सुचिता देवी, रूपेश कुमार एवं शोभा देवी, उमाशंकर प्रसाद एवं राधा देवी, प्रमोद कुमार एवं सुनीता देवी तथा पंकज कुमार एवं विजेता देवी ने भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की।
भजन आरती एवं प्रतिमा पूजन के उपरांत श्रद्धालूओ के द्वारा भगवान बलभद्र जी के कच्ची प्रसाद का जमकर आनंद उठाया गया। इस अवसर पर स्वजातीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार को रखकर कलवार समाज के उत्थान पर प्रकाश डाला। साथ ही कलवार समाज को और मजबूत बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षक डॉ ओम प्रकाश ने कहा की भगवान बलभद्र का मुख्य अस्त्र हल एवं मूसल है, ऐसे में इनका पूजा कृषक समाज के लिए अहम हो जाता है। कलवार समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यह समाज हजारों वर्ष पहले भगवान बलभद्र के कुल खानदान के हैं। कलवार समाज का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है इसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने की जरूरत पर बल दिया। मेल भाव से रहने की जरूरत पर बल दिया गया। व्यक्ति को सोचने की जरूरत व छोटी-छोटी बातों को भुलाकर समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने पर बल देने को कहा गया।
समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यों से सामाजिक कुरीतियों का उन्मूलन करने का आवाह्न
सीताराम जायसवाल ने कहा की यह समाज व्यवसाय से भले ही जुड़ा हुआ है लेकिन सामाजिक और राष्ट्रीय नवनिर्माण में हमेशा से अपना योगदान देता रहा है। इस समाज के लोग दुनिया में जहां भी कहीं है, समाज के विकास के लिए न सिर्फ चिंतित रहते हैं बल्कि उनके विकास के लिए प्रयत्नशील भी रहते हैं। अगर किसी की मदद की जरूरत पड़े, तो पूरा समाज एक सूत्र में बांधकर उसे मदद करें।
नपं उपाध्यक्ष लता देवी ने कलवार समाज का आवाहन करते हुए कहा कि अगर अपनी प्रगति सैकड़ो वर्षों के लिए करना है, तो सबसे पहले समाज के लिए काम करना होगा। अगर अपना समाज एकजुट रहेगा, तभी राजनीतिक दलों में अपना परिचय से बढ़ेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से समाज व धर्म की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।
