---Advertisement---

ब्रेकिंग : पलामू में जुआ खेलकर लौट रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने चलाई गोली,हालत गंभीर

On: September 19, 2024 5:19 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

पलामू :– मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र में जुआ खेलकर लौट रहे दो युवकों को अज्ञात अपराधियों ने  गोली मार दी है। दोनों युवकों को पैर में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों घायलों को को ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

घटना सदर थाना क्षेत्र के अमानत नदी के पास सिंगरा खुर्द में वारदात हुई। जख्मी युवक उदित प्रसाद और मंटू चौरसिया चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा के रहने वाले हैं। दोनों युवक पंडवा से जुआ खेलकर वापस अपने घर चैनपुर के पथरा लौट रहे थे। युवकों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि बिसफुट्टा पुल से करीब डेढ़ किमी पहले सिंगरा खुर्द में अपराधियों ने पीछे से आकर दोनों युवकों की स्कूटी को रोका।

गोली मारने वाले अपराधी बाईक पर सवार थे और उनकी संख्या दो थी। अपराधियों ने दोनों युवकों को रोका। फिर इनके पैर में गोली मारकर भाग निकले। दोनों युवकों से किसी तरह की लूटपाट नहीं हुई है। गोली लगने के बाद राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लाया गया। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद पुलिस टीम के साथ पहुंचें। एसडीपीओ मणिभूषण ने बताया कि पंडवा के एक घर में जुआ खेलकर लौटने के दौरान गोली मारी गई है। गोली मारने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों बैड एलिमेंट में शामिल रहे हैं। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now