साहिबगंज: ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए एमजीआर ट्रैक को बीते मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास बम से उड़ा दिया। इससे कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों का परिचालन बंद हो गया और इस लाइन पर कोयले की ढुलाई ठप हो गई है। इस रेललाइन से ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी ही चलती है। पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार बरामद हुआ है। उधर, घटना की सूचना पाकर बरहड़वा एसडीपीओ के अलावा फरक्का NTPC के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।