---Advertisement---

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप-कप्तान

On: October 12, 2024 4:55 AM
---Advertisement---

India vs New Zealand Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर 2024 से मुकाबला होना है, जिसका पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी सीरीज के लिए घोषित 15 सदस्यों की टीम के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी जहां रोहित के पास ही रहेगी, वहीं बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस फैसले से स्पष्ट हो गया कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी मान चुकी है। इसी के साथ ये भी साफ हो गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा शुरुआती एक या दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही टीम की कमान संभालेंगे।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now