---Advertisement---

बिशुनपुरा: कुएं में मिली युवती की सड़ी-गली लाश, जांच में जुटी पुलिस

On: October 15, 2024 10:55 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया में लाल बच्चा पेट्रोल पंप के पीछे कुआं से एक युवती की सड़ी गली अवस्था में शव बरामद किया गया। घटना की सूचना तब मिली जब कुआं के नजदीक खेत जुताई किया जा रहा था और शव की बदबू दूरों तक आ रही थी। वहीं ग्रामीणों ने कुएं की ओर जाकर देखा तो एक सड़ी गली अवस्था में कुआं में शव तैर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह को दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

शव की पहचान सोनम कुमारी(उम्र क़रीब 16 वर्ष), पिता एस कुमार मेहता ग्राम+थाना बिशुनपुरा के रूप में किया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात से ही हमारी लड़की रामायण सीरियल देखने निकली थी और वापस नहीं लौटी थी। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया की परिजनों द्वारा इसकी सूचना मुझे बीते 14 अक्टूबर दिन सोमवार को किया गया था और आज 15 अक्टूबर की दोपहर में पता चला की एस कुमार मेहता की लड़की का शव कुआं में पाया गया है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परिक्षण हेतू गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now