---Advertisement---

जमशेदपुर: उलीडीह गोलीकांड में 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

On: October 17, 2024 1:04 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: उलीडीह गोलीकांड का खुलासा गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों के समक्ष कर दिया। दरअसल, उलीडीह के स्वर्णरेखा नदी के किनारे 16 अक्टूबर को बिरसा खलको पर उसका साथी सोनू सिन्हा ने ही गोली चलाई थी. घटना में वह घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीटी एसपी ने कहा कि रुपये की लेन-देन को लेकर सोनू ने बिरसा पर गोली चलायी थी. वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


इनकी हुई गिरफ्तारी


गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक का रहने वाला सोनू सिन्हा और करमदेव शर्मा उर्फ करमा शामिल है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.


जुआ खेलते समय हुआ था विवाद

पुलिस का कहना है कि बिरसा और सोनू सिन्हा के बीच घटना की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था. यह विवाद रुपये की लेन-देन को लेकर ही उठा था. इस बीच ही सोनू ने पिस्टल से बिरसा को गोली चलाई थी. सोनू ने पुलिस को बताया कि उसने करमदेव शर्मा से पिस्टल ली थी. गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now