---Advertisement---

गढ़वा में एआईएमआईएम की बैठक, बनी चुनावी रणनीति

On: October 28, 2024 2:03 AM
---Advertisement---

गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में AIMIM के उम्मीदवार डॉक्टर एम. एन. खान को गढ़वा विधानसभा सीट से भारी मतों से जिताने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में AIMIM के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, जिला संरक्षक अब्दुशकुर अंसारी, जिला सचिव हाजी नसीरुद्दीन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह विधानसभा अध्यक्ष मजहर हुसैन रज़वी सभी प्रखंड के अध्यक्ष तथा प्रभारी एवं कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ में भारी जोश और उत्साह देखा गया। AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे गढ़वा की जनता के बीच पार्टी के मुद्दों और डॉक्टर एम. एन. खान की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि AIMIM की प्राथमिकता भ्रष्टाचार का खात्मा करना, दबंगई और बाहरी ठेकेदारों के प्रभाव को खत्म करना तथा शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।


AIMIM के वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गढ़वा में सभी समुदायों के अधिकारों का सम्मान और समानता के सिद्धांत का पालन किया जाएगा। डॉक्टर एम. एन. खान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य गढ़वा में एक पारदर्शी और न्यायपूर्ण व्यवस्था स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर व्यक्ति को रोजगार, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।

बैठक का माहौल बेहद उत्साही रहा, और सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में डॉक्टर एम. एन. खान की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now