ख़बर को शेयर करें।

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जख्मी जवानों की हालत गंभीर है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सुकमा से एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली दोनों जवानों के पास रखे इंसास राइफल भी लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा थाने से करीब 1 किमी दूर चिंतलनार मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण वेशभूषा में बाजार पहुंचे स्मॉल एक्शन की टीम ने सुरक्षा में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस नक्सली वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई।