---Advertisement---

पाना है अपना अधिकार, तो जरूरी है हेमंत सरकार : मंत्री

On: November 3, 2024 2:21 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि जनता को अपना पूरा अधिकार पाने एवं क्षेत्र का संपूर्ण विकास के लिए राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाना जरूरी है। जनता ने यदि थोड़ी सी भी भूल की तो गढ़वा के विकास का पहिया रूक जायेगा। मंत्री श्री ठाकुर गढ़वा प्रखंड के ओबरा एवं तुलबुला खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मंत्री श्री ठाकुर ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के  किसानो का दो लाख रूपये लोन, गरीबों बकाया बिजली बिल माफ कर दिया। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। सभी बेटी बहनों को 1000 रूपये से बढ़ाकर दिसंबर माह से 2500 रूपये प्रतिमाह दिया गया है। जबकि पूरे गढ़वा के गांव-गांव में बेहतर सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सका, शिक्षा सारी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। गढ़वा में काफी तेजी से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के लिए एवं गढ़वा के विकास की गाड़ी को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पुनः तीर धनुष छाप पर वोट देकर उन्हें जीतायें। मंत्री ने कहा कि यदि भूल से भी भाजपा की सरकार बन गई तो गरीबों की सारी योजनाओं को बंद कर देगी। साथ ही गढ़वा के विकास का पहिया रूक जायेगा।

मौके पर मुख्य रूप से कौशल्या देवी, लगन राम, गजाधर सिंह, आलमगीर अंसारी, फुजैल अहमद, शमसुद्दीन, कमलेश राम, इस्लाम अंसारी, चांदसी यादव, संजय राम, जैतुन निशा, प्रमिला देवी, अशोक उरांव, शंकर लकड़ा, विनोद उरांव, मनिपाल तिर्की, गोपाल उरांव, संदीप उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now