गढ़वा: 5 नवंबर को कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र 187, 188 एवं 189 पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रमेश कुशवाहा एवं स्वीप टीम के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त का अपील एवं आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया।
आमंत्रण पत्र के माध्यम से सभी मतदाताओं को 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार को मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। विदित हो कि पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में इन बूथों पर मतदान प्रतिशत काफी कम था। अत: इन बूथों के सभी मतदाताओं से मिलकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया तथा उन्हें मतदान तिथि को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि आप अपने साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य एवं टोले मोहल्ले के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी का अपील भी इस निवेदन के साथ दिया गया कि 13/11/2024 दिन बुधवार को अपने व्यस्ततम दिनचर्या से 15-20 मिनट का समय निकालें तथा सपरिवार जिनका मतदाता सूची में नाम हो मतदान अवश्य करें।
सभी मतदाताओं से यह भी अपील किया गया कि आप भयमुक्त होकर किसी भी लोभ-लालच में आए बिना अपने मताधिकार का सदुपयोग करें तथा एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। आपका एक मत डालने से आप, आपका राज्य, आपका शहर, आपका गांव, आपका टोला प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। 90% से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता पर्व मनाया जाएगा तथा मतदाताओं के साथ मिलकर मतदाता वृक्ष लगाया जाएगा।