---Advertisement---

सिसई के शिवनाथपुर टुकू सैंदा में बाइस पड़हा की बैठक संपन्न, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

On: November 6, 2024 1:21 PM
---Advertisement---

मदन साहु


सिसई (गुमला): प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवनाथपुर के टुकू सैंदा में बाइस पड़हा ने ग्राम सभा का बैठक किया। इस बैठक में भाषा संस्कृति नेग चार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में वोट देने को लेकर विधानसभा के सभी प्रत्याशीयों के बारे मेंअपनी अपनी विचार साझा किये कि किस प्रत्याशी को वोट देना है, और किसको नहीं देना है। पड़हा ने सभी का विचार सुना। बाइस पड़हा ग्राम सभा ने आने वाले अगले बैठक में एक मत से एकता के साथ समर्थन करने के लिए योजना बनाई है। जिस किसी को भी समर्थन देना है। इसका ऐलान अगली बैठक में किया जायेगा।

पड़हा बैठक में पड़हा राजा दशरथ टाना भगत, पड़हा दिवान मटकु उरांव, एवं पड़हा के निम्न पदाधिकारी श्री बंधु उरांव, सोमा उरांव, सुकरु उरांव, प्रदीप उरांव, बिरेंद्र उरांव, इंदर उरांव, उमेश उरांव, राजेन्द्र उरांव,उमेश उरांव, नदुआ उरांव, बिरसा उरांव, बिजयर्दशन मिंज, शंकर लोहरा, रोपना उरांव, अशोक उरांव, झिंगु उरांव, जुब्बी उरांव, चंद्रकिशोर उरांव, मनीष उरांव, जटु उरांव,सतीश उरांव, मंगल उरांव,चरवा उरांव, देवेंद्र उरांव, मंगरा उरांव, सिताराम उरांव, तेलेस्फोर उरांव एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now