जम्मू-कश्मीर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
सेना सगीपोरा और पानीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोपोर के इन इलाकों में गुरुवार रात से एनकाउंटर जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। इस दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए थे।