गढ़वा: जेएलकेएम प्रत्याशी सोनू यादव का झामुमो को समर्थन का ऐलान

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा। गढ़वा विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सह झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर  का जनाधार चुनाव प्रचार में लगातार बढ़ता दिख रहा है। नित्य प्रतिदिन उनसे जुड़ने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी यह कड़ी छठ के दिन और मजबूत हो गई। जब उनके खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी सोनू कुमार यादव सहित कई अन्य नेताओं ने झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को समर्थन का ऐलान कर दिया। सोनू यादव ने कहा कि अब वह और उनकी टीम मिथिलेश ठाकुर को जिताने में अपनी पूरी ऊर्जा को लगा देगी।

गुरुवार को मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर जेएलकेएम प्रत्याशी श्री यादव सहित राष्ट्रीय समानता पार्टी के पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ब्रजेश तुरी, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी आदि ने मंत्री श्री ठाकुर को अपना समर्थन दे दिया। सभी लोग अपने समर्थकों के साथ मंत्री श्री ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने में लग गए हैं। मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ चुनावी समर में कूदने वाले प्रत्याशियों के समर्पण से गढ़वा विधान सभा चुनाव का माहौल दिलचस्प दिखने लगा है।

सोनू यादव की मानें तो मिथिलेश कुमार ठाकुर पूरे झारखंड के एकलौते ऐसे विधायक हैं जिन्होंने सर्वाधिक विकास का कार्य किया है। सही मायने में गढ़वा का विकास इन्हीं के हाथों पूर्ण हो सकता है। यह उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों की प्रतिक्रिया से ज्ञात हुआ। वह चुनाव लड़कर गढ़वा के विकास में अवरोधक बनने का कलंक नहीं लेना चाहते हैं। यही कारण है कि वह झामुमो प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि युवाओं की सोचने समझने की  क्षमता काफी विकसित होती है। इनके निर्णय का मैं आभारी हूं। जिन्होंने काफी सोच समझकर समर्थन देकर गढ़वा के विकास में अपना सहयोग प्रदान किया है। इनका निर्णय बहुत ही काबिले तारीफ है। इन्होंने पूरे राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह संदेश दिया है कि युवाओं के पास मुद्दा विकास और अपने हक अधिकार का है। इसके लिए वे हर बेहतर कार्य करने को तत्पर हैं। इन युवाओं का निर्णय अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी ने भी अपनी पूरी टीम के साथ इंडिया गठबंधन का समर्थन दिया है। मैं इनका भी आभारी हूं। इन सबों ने समाज को हिंदू, मुस्लिम एवं जात-पात में बांटने वाली ताकतों को करारा जवाब दिया है। ये सभी मिलकर समाज को नई दिशा देने के लिए संकल्पित है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, जवाहर पासवान, परेश तिवारी, अनिता दत्त, नवीन तिवारी, जितेंद्र सिंहा, कंचन साहू, नीरज तिवारी, आशीष अग्रवाल, आशुतोष पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles